News

बडेर में फंदे से लटके अधेड़ की उपचार के दौरान मौत, स्वजनों ने किया दाह-संस्कार

हलिया, मिर्जापुर।

स्थानीय थाना क्षेत्र के बैधा गांव निवासी पचास वर्षीय रामा पुत्र हिन्छु ने बीते 4 अक्टूबर को कच्चे मकान के बडे़र में संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे बडेर लटकता हुआ देख स्वजनों ने आनन फानन में रस्सी काट कर अस्पताल ले कर गये थे, जहाँ हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था।

ग्रामीणों के अनुसार घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी, जिसको लेकर अधेड ने आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी होने पर स्वजनों ने रस्सी से नीचे उतारते हुए आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ हालत गम्भीर होने पर डेढ घंटे बाद चिकित्सक ने अन्यत्र ले जाने को कह दिया था । जिसे लेकर स्वजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए थे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था।

जहां हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने प्रयागराज के स्वरूप रानी के लिए रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान रविवार देर शाम अधेड़ की मौत हो गई मौत होने पर स्वजनों में कोहराम मच गया वहीं स्वजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए रविवार देर रात  अधेड़ के शव का दाह संस्कार कर दिए।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बाली मौर्य ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!