News

वन भूमि की जुताई कर रहे दो लोगों को वन विभाग टीम ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर भेजा जेल

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र के हलिया कंपार्टमेंट नंबर तीन में अबैध रुप से हल बैल से सोमवार की सुबह वन भूमि की जुताई कर रहे दो लोगों को सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी हलिया राम नारायण जैसल के निर्देश पर वन दारोगा चंद्रशेखर प्रजापति व वन्यजीव रक्षक रामदास आदिवासी शीतला बक्स सिंह मौके पर पंंहुचकर वन भूमि की जुताई कर रहे हलिया निवासी खुश्बू व मुनीब को गिरफ्तार कर रेंज परिसर दिघिया लाकर दोनों लोगों के खिलाफ रेंज में केस दर्ज कर गिरफ्तार दोनों लोगों को जेल भेज दिया है ‌‌।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी हलिया रामनारायण जैसल ने बताया कि हलिया कंपार्टमेंट नंबर तीन ग्राम हलिया सेंचुरी क्षेत्र में अवैध रुप से हल बैल से वन भूमि की जुताई कर रहे दो लोगों को वन टीम ने मौके पर पंंहुचकर गिरफ्तार कर रेंज परिसर में लाकर दोनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!