News

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए ग्राम प्रधानों का किया गया अभिमुखीकरण

हलिया, मिर्जापुर।

हलिया विकास खंड सभागार में सोमवार को ग्राम ग्राम प्रधानों की बैठक बीडीओ राजीव शर्मा की अध्यक्षता में अभिमुखीकरण व प्रशिक्षण किया गया जिसमें संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में बीसीपीएम अनिल कुमार भारद्वाज द्वारा बताया गया। उन्होने सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम सभा के नोडल होंगे जिंसमे संचार के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया दिमागी बुखार पर चर्चा करते हुए जल जनित रोग बीमारियों से बचने के लिए जल को शुद्ध पेयजल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

शौचालय का उपयोग स्वच्छता के बारे में लिए विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमें यूनिसेफ मंडल कोऑर्डिनेटर के द्वारा बताया गया कि समस्त के ग्राम प्रधान अपने अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी, प्रार्थना, रैली के माध्यम सामुदायिक बैठक से जागरूक करते हुए खुले में शौच से फैलने वाली बीमारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

इस दौरान एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, यूनीसेफ बीएमसी अंकित शुक्ला, ग्राम प्रधान रविशंकर,  इन्द्रबहादुर, सूरज मौर्या, रमेश सिंह, राजेश यादव, शिव गोविद चौरसिया, असफाक, सुरेश केशरी, सर्वेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!