हलिया (मीरजापुर)।
क्षेत्र के बरकछ गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी संजू को रविवार की देर शाम प्रसव पीड़ा शुरु होने पर स्वजनों ने महिला को उपचार के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुबार पर लेकर आये ज़हां पर महिला ने सात माह में ही एक पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया जिस पर नवजात शिशुओं की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जिस पर महिला के पति ने एंबुलेंस सेवा 108 पर सूचना दिया मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा 108 वाहन के ईएमटी संतोष भारतीय ने महिला सहित दोनों नवजात शिशुओं को उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर लेकर गये ज़हां पर दोनों नवजात शिशुओं का चिकित्सक ने उपचार शुरू किया हालत सामान्य बताई जा रही है।
एंबुलेंस के ईएमटी संतोष भारतीय ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुबार लेकर आये ज़हां पर महिला ने सात माह के एक पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया जिस पर दोनों नवजात शिशुओं की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया दोनों नवजात शिशुओं को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जंहा पर उपचार के बाद हालत सामान्य है।