News

मिर्जापुर के हलिया जंगल में भेड़ चराने गए अधेड़ की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत

हलिया, मिर्जापुर।

स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर नौडिहा गांव निवासी एक भेड़ पालक की तबीयत खराब होने से जंगल में मौत हो गई।थानाक्षेत्र के रामपुर नौडिहा गांव निवासी 55 वर्षीय कन्हैया लाल पाल ऊर्फ डंगर भेड़ पालन का कार्य करता था रोजाना की भांति जंगल में अपनी भेड़ों को लेकर चराने गया था और वहीं बाड़ा बनाकर रहता था कि रविवार को 11 बजे रात अचानक तबियत ख़राब हो गई और खुन की उल्टी दस्त करने लगे साथ में रह रहे अन्य चरवाहों ने इसकी सूचना भेड़ पालक के परिजनों को दी।

परिजन भेड़ के खरका पहुंचकर आनन फानन में एक निजी चिकित्सालय लेकर गए जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर गंभीर देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन निजी साधन से मंडलीय चिकित्सालय लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही भेड़ पालक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक कन्हैया लाल को तीन पुत्र हैं। रमेश पाल, महेश पाल व छोटा बेटा गणेश पाल है छोटा पुत्र अविवाहित है। पत्नी पार्वती का रो-रो कर बुराहाल है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!