News

मंडलस्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ; संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज के प्रणवेंद्र प्रथम, संस्कृत गीत प्रतियोगिता में स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज पैडापुर मिर्जापुर के दर्शन मिश्रा प्रथम 

चुनार, मिर्जापुर।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के तत्वावधान मे आयोजित विंध्याचल मंडल स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि राजकुमार दीक्षित उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशाला विंध्याचल मंडल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना दर्शन मिश्र तथा कुल गीत रंजना रुचि अमृता एवं स्वागत गीत प्रीति यादव सुमन यादव एवं प्रतीक्षा यादव ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सोनभद्र भदोही मिर्जापुर जनपद के प्रतिभागियों की संस्कृत बालवर्ग एवं युवावर्ग गीत प्रतियोगिता संस्कृत वाचन प्रतियोगिता एवं संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर संस्कृत बाल वर्ग संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज पैडापुर मिर्जापुर के दर्शन मिश्रा, द्वितीय स्थान डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनभद्र की आर्या वर्मा, तृतीय स्थान स्वामी गोविंद आश्रम इंटर कॉलेज पैडापुर मिर्जापुर के आशीष मिश्रा तथा युवा वर्ग की गीत प्रतियोगिता में कमला आर्य कन्या कॉलेज मिर्जापुर की सुनैना प्रथम स्थान, बाबूराम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेणुकूट की सोनल सिंघल द्वितीय स्थान, केबीपीजी कॉलेज मिर्जापुर की नीरजा निर्जला कसेरा तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज की प्रणवेंद्र प्रथम स्थान, आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज रेणुकूट की ज्योति यादव द्वितीय स्थान, द रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल चुनार मिर्जापुर के आदर्श तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महाराजगंज औराई भदोही की लक्ष्मी देवी एवं पलक मिस्र ने प्रथम स्थान डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल राबर्टसगंज की हिमांशु देव पांडे तथा शैलजा द्वितीय स्थान सेठ किशोरी लाल जालान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डगमगपुर की श्रेया सिंह एवं अर्पिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा हमारे संस्कार की भाषा है और हमें इसको आत्मसात करना चाहिए तथा संस्कृत के ग्रन्थों को प्रतिदिन अवश्य पढ़ना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एन डोगरे ने कहाकि संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण प्रयास कर रही है। हम सबको मिलकर संस्कृत का प्रचार प्रसार करना चाहिए क्योंकि संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा के साथ-साथ जन जीवन को एक सुखमय जीवन जीने का मार्ग निर्देशन करती है। संस्कृत के ग्रंथ आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितना की प्राचीन काल में थे। इस अवसर पर संस्कृत गीत प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रोफेसर दिनेश कुमार यादव, डॉ चारू चंद्र राजकीय पीजी कॉलेज मगरहा चुनार, प्रमोद मिश्रा प्रवक्ता संस्कृत बीएलजे इंटर कॉलेज मिर्जापुर, संस्कृत गद्य वाचन तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ कृष्णानंद सिंह बी एच यू, डॉ सत्येंद्र कुमार यादव संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी एवं चुनार डॉ ब्रह्मानंद शुक्ला उपस्थित रहे।

प्रस्ताविक भाषण प्रस्तुत करते हुए विंध्याचल मंडल संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे तथा सभी अतिथियों का स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शेफालिका राय एवं डॉ शिखा तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर भदोही जनपद के संयोजक डॉ ऋचा यादव, सोनभद्र जनपद के संयोजक आचार्य लव शुक्ला मिर्जापुर की डॉ किरण यादव डॉ गीता गुप्ता ज्ञानपुर भदोही से डॉ उष्मा यादव, डॉ माया त्रिपाठी, किरण सिंह, डॉक्टर मनीष शुक्ला, महाविद्यालय के प्रोफेसर माधवी शुक्ला, डॉ राम मनोहर, डॉ वकार राजा, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉक्टर सूबेदार यादव, डॉक्टर राजेश कुमार, डॉक्टर मनोज प्रजापति, डॉक्टर मंजुला शुक्ला, डॉक्टर रीता मिश्रा, डॉक्टर नलिनी सिंह, डॉक्टर कुसुम लता तथा सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!