0 मन्दिर परिक्रमा पथ व उसके पहुंच मार्ग से मलवा हटाकर आवागमन हेतु मार्ग को बनाये सुदृढ़
0 सूचना विभाग द्वारा लगायी जाने वाले प्रदर्शनी व सांस्कृतिक पण्डाल का भी किया गया निरीक्षण
मीरजापुर।
मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 14/15 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेल 2023 की तैयारियों सभी सम्बन्धित विभागो के द्वारा युद्ध स्तर पर करायी जा रही हैं। चल रही तैयारियों का आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के सर्व प्रथम जिलाधिकारी द्वारा रोडवेज परिसर विन्ध्याचल पहंुचकर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा लगायी जाने वाली वर्तमान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रसार प्रसार से सम्बन्धित प्रदर्शनी एवं विन्ध्य तीर्थ विकास परिषद/महोत्सव समिति के द्वारा सम्पन्न कराये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल एवं तैयारियों का निरीक्षण कर पण्डाल आदि को ससमय पूरा कराने का निर्देश डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव व जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय को दिया।
तत्पश्चात रोडवेज से लगे विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कालेज के मैदान में पहंुचकर दूर दराज से आने वाले यात्रियो के रूकने हेतु टेन्ट लगाकर रैन बसेरा व अस्थायी शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा कालेज के खाली कक्ष में पुलिस/होमगार्ड के जवानो के रूकने हेतु भी व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा कोतवाली रोड पर भ्रमण के दौरान मन्दिर जाने वाले मार्गो के तरफ नालियो को ढकने तथा मार्गो को यात्रियो के आवागमन हेतु सुगम बनाने का निर्देश राजकीय निर्माण निगम व गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को दिया गया। तत्पश्चात दीवान घाट, दुर्गा घाट, बलुआ घाट, पक्का घाट, कचैड़ी गली, न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग, कारीडोर परिक्रमा परिपथ, पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग आदि पर भ्रमण कर सभी व्यवस्थाए पूर्ण कराने तथा साफ सफाई के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।
गंगा घाटो पर जिलाधिकारी द्वारा अस्थायी शौचालयों का भी निरीक्षण करते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि सभी शौचालयो में पानी के लिये अस्थायी टोटियां, बाल्टी, मग व अन्य व्यवस्थाए उपलब्ध होनी चाहियें। मन्दिर परिसर के चारो तरफ नालियो को मजबूत पत्थरो से ढकने का निर्देश राजकीय निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया गया। बिजली विभाग के कार्य विलम्बित होेने पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता/एस0डी0ओ0 पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जब तक कार्य पूर्ण नही हो जाता तब तक बिजली विभाग के अधिकारी कही नही जायेंगे। परिक्रमा पथ में चल रहे कारीडोर कार्य के प्रति जिलाधिकारी ने कहा कि दिन रात्रि दोनो शिफ्टो में कार्य करे ताकि नवरात्र के पूर्व कार्य पूर्ण कराया जा सकें।
जिलाधिकारी नव निर्मित हवन कुण्ड का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि छत की बीम से तीन फीट नीचे तक जाली लगाया जाय ताकि हवन के दौरान उठने वाले धुएं से हवन करने वालो को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ राजेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, अधिशसी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर अंगद गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर अजय सिंह, थानाध्यक्ष विन्ध्याचल, सहायक पर्यटन अधिकारी के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।