News

समाजवाद के पुरोधा मुलायम सिंह यादव की सपा ने मनाई प्रथम पुण्यतिथि; अस्पताल में मरीजो को फल भी वितरण किया गया, नेताजी के पदचिन्हो पर चलकर सपा का पताखा जन-जन के बीच पहुॅचायेः देवी प्रसाद चौधरी

मिर्जापुर।  

समाजवाद के प्रेरणापुंज, न्याय और बराबरी के पक्षधर, हर मजदूर, दलित, वंचित, शोषित की मुखर आवाज, ऐसे महान व्यक्तित्व, सरल हृदय और जमीन से सदा जुड़े रहे धरतीपुत्र श्रद्वेय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर मण्डलीय अस्पताल व महिला अस्पताल में मरीजो को फल भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर नेताओ व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्वांजलि दी और उनके आदर्शो व विचारो पर चलने का संकल्प लिया गया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि श्रद्वेय मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। मुलायम सिंह शुरुआती दिनों से छात्र राजनीति में सक्रिय रहें।

उन्होंने राजनीति शास्त्र में डिग्री हासिल करने के बाद एक इंटर कॉलेज में कुछ समय के लिए पढ़ाया। वह वर्ष 1967 में पहली बार जसवंत नगर सीट से विधायक चुने गए। उन्होंने वर्ष 1975 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा देश में आपातकाल घोषित किए जाने का कड़ा विरोध किया। मुलायम सिंह यादव ने तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया, का पिछले साल 10 अक्टूबर को 82 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी। उनके कथनी व कोई अन्तर नहीं था जो कहते थे वह करते थे। उनके पदचिन्हो पर चलकर समाजवादी पार्टी का पताखा जन-जन के बीच पहुॅचाने का काम करें।

पुण्यतिथि व गोष्ठी में शिवशंकर सिंह यादव, प्रभावती यादव, लालचन्द कोल, आशीष यादव, अशोक यादव, राजेन्द्र सिंह पटेल, मुन्नी यादव, रामराज पटेल, सुरेन्द्र सिंह पटेल, जवाहर लाल मौर्या, रोहित शुक्ला, कीर्ति कोल, दामोदर मौर्या, सुनील सिंह पटेल, संजय यादव, आरिफ खान, रामगोपाल बिन्द, आदर्श यादव, स्वामी शरण दूबे, अमिताभ पाण्डेय, राजेश भारती, सतीश मिश्रा, झल्लू यादव, रमेश ओझा, चन्दन पटेल, सुधांशु पटेल, कन्हैया यादव, चन्दन यादव, बलराम यादव, दिलीप यादव, बन्दना पटेल, नूरबानो, राजेश यादव, मेवालाल प्रजापति, दिलीप गुप्ता, डा0 रतन सिंह पटेल, डा0 कैलाश यादव, रोहित यादव, अरशद अली, दीपक मौर्या, नवीन यादव, नागेन्द्र तिवारी, सियाराम जैसल, गोपाल गौतम, परवीन बानो, रजिया बेगम, संतोष यादव, सदानन्द यादव, विजय मौर्या, राजकुमार यादव, सलीम बादशाह, महेन्द्र यादव, अनीस खान, ओमप्रकाश सोनकर, उपेन्द्र तिवारी, दीनानाथ प्रजापति, गजराज बिन्द, विजय विश्वकर्मा, रवि सोनकर आदि सैकड़ो लोग ने अपने विचार व्यक्त किये।

श्रद्धांजलि सभा में यादकर पुष्प अर्पित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया

हलिया, मिर्जापुर।

समाजवादी पार्टी हलिया के ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद लाल यादव के आवास पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शिव प्रसाद तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इसी प्रकार उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद लाल यादव, रविंद्र कोल, विजय विश्वकर्मा, संगम मौर्य, अमर बहादुर यादव, श्याम नारायण कोल, रमेश यादव, रमेश गुप्ता, रामजी,रामवती, इंद्रमणि गुर्जर, जीत नारायण, अमीरुद्दीन, अजय भोजवाल आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!