हलिया (मिर्जापुर)।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हलिया विकास खंड के 79 ग्राम पंचायतों से कलश एकत्रीकरण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को हलिया के हनुमान मंदिर परिसर से हलिया विकास खंड के 79 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव, पंचायत सहायक, आशा कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लेकर डीजे के साथ देश भक्ति गीत पर झुमते हुए सिर पर ग्राम पंचायतों से कलश लेकर कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा हलिया बाजार माता चौरा, ब्लाक रोड़ से होते हुए पैदल यात्रा करते हुए ग्राम प्रधान ब्लाक मुख्यालय पर कलश लेकर पंहुचे, जंहा पर कलश एकत्रीकरण कार्यक्रम में शामिल छानबे विधायक रिंकी कोल ने विकास खंड सभागार में 79 ग्राम पंचायतों के कलश से थोड़ा थोड़ा मिट्टी दो कलश में एकत्रित किया है। जो दोनों कलश जिला मुख्यालय पर जायेगा।
छानबे विधायक ने ब्लाक सभागार में मौजूद ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों से कलश में एकत्रित किये गये मिट्टी व अक्षत से दिल्ली में ऐतिहासिक अमृत वाटिका का निर्माण होगा। देश के बलिदानियों का सदैव सम्मान होगा। इस दौरान बीडीओ राजीव शर्मा, संयुक्त बीडीओ श्रीराम श्री, एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव, नरेंद्र कानापुरिया, सुधीर सिंह, सचिव कौशलेंद्र राय, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, प्रज्ञान शुक्ल, ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, विनोद सिंह, इंद्रबहादुर बिंद, विजय सिंह उर्फ़ बाबा, लालबहादुर पाल आदि मौजूद रहे। कलश यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह पुलिसकर्मियों के साथ लगे रहे।