News

शुगर की समस्या बड़ों में ही नहीं, बल्कि बच्चो मे भी हो सकती है; जाने कुछ लक्षणों जो बताएंगे बच्चे में डायबिटीज होने के कारण

डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड्स के कारण डायबिटीज की समस्या होती है। शुगर की समस्या बड़ों में नहीं बल्कि बच्चों में भी पाई जाती है। ऐसे में आपको कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे जो बच्चे में डायबिटीज होने के कारण हो सकते हैं।
नई दिल्ली।

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो किसी भी उम्र में हो सकती है। यह बीमारी खराब लाइफस्टाइल, खानपान, मोटापा आदि के कारण हो सकती है। कई बार जेनेटिक वजहों से भी यह बीमारी होती है।

अगर किसी पेरेंट्स को यह बीमारी है, तो कई बार इस समस्या से बच्चे को भी जूझना पड़ता है। वैसे आजकल बच्चों में भी यह समस्या काफी देखने को मिल रही है, इसलिए जरूरी है कि पेरेंट्स अपने बच्चों का खास खयाल रखें। डायबिटीज से बचने के लिए बच्चे को खाने पीने से लेकर हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करवाएं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें समय पर पहचान लेना बेहद जरूरी हैं।

अचानक वजन घटना
बच्चा जब खेलने-कूदने लगता है, तो उसका वजन घटना आम बात है, लेकिन अचानक से अगर बच्चे का वजन घट जाए, तो ये चिंता की बात हो सकती है, क्योंकि अचानक वजन घटना डायबिटीज का लक्षण होता है।

बार-बार पेशाब आना
कई बार बच्चा बार-बार पेशाब करने लगता है। नॉर्मल दिनों की अपेक्षा अगर बच्चा ज्यादा पेशाब कर रहा है, तो यह भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है, इसलिए सर्तक बरतने की जरूरत है।

ज्यादा प्यास लगना
कई बार बच्चा बिना खेले-कूदे और पसीना बहाए ही बहुत ज्यादा पानी पीने लगता है। दरअसल, यह भी डायबिटीज का कारण हो सकता है। ब्लड में शुगर लेवल हाई होने के कारण ज्यादा प्यास लगने लगती है।

तेज भूख लगना
खेलने कूदने से ज्यादा भूख लगना अलग बात है, लेकिन अगर शरीर में ब्लड शुगर का बढ़ जाता है, तो बच्चे को ज्यादा भूख लगने लगती है। अगर बच्चा से खाने के बाद भी भूख लगने की शिकायत करता है, तो हो सकता है कि बच्चा शुगर से पीड़ित हो।

Disclaimer: आपको हिदायत दी जाती है कि लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!