News

“छात्राओं की आत्मरक्षा” हेतु बीएचयू मे हुआ 5 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

फोटोसहित (52)

मिर्जापुर।

राजीव गांधी दक्षिणी परिसर एवं “छात्र नेतृत्व और जीवन कौशल विकास” के संयुक्त तत्वाधान से नव प्रवेशी विद्यार्थियों, मुख्यतः छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए पाँच दिवसीय कार्यशाला “छात्राओं की आत्मरक्षा” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय उद्यान में विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर के किया गया। यह कार्यशाला आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र द्वारा अनुमोदित है। उन्होंने नवप्रवेशी छात्र एवं छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की एवं शुभ आशीष दिया। दिनांक 11 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यशाला के संयोजक परिसर के उप मुख्य आरक्षाधिकारी डॉ० मनोज मिश्रा जी हैं। छात्र सलाहकार डॉ० आशीष लतारे तथा कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० अनुराधा, प्रशासनिक संरक्षक, विंध्यवासिनी छात्रावास, डॉ० सना फात्मा, संरक्षक, नीलगिरी छात्रावास एवं डॉ० प्रज्ञा मिश्रा, संरक्षक, न्यू गर्ल्स छात्रावास हैं। यह कार्यशाला आत्मरक्षा की विभिन्न विधाओं जिसमें ताइक्वांडो, कराटे इत्यादि पर केंद्रित रहेगा तथा योगाभ्यास का एक विशेष सत्र भी होगा। कार्यशाला के प्रथम दिन मुख्य प्रशिक्षक श्री अश्वनी कुमार पाण्डेय, ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन, कांस्य पदक (2017) अंतर्राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप, रजत पदक (2017) राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप रहे हैं। प्रशिक्षक ने छात्राओं को पैर एवं हाथ का उपयोग हथियार की तरह से प्रयोग करने की सलाह दी और उससे संबंधित प्रशिक्षण दिया। प्रोत्साहन प्रशिक्षण में घुसा मारने, सीधी पंचिग एवं मुठठी बाधने से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिये। प्रशिक्षक ने कहा परिसर की छात्रायें ताइक्वांडो को बहुत शीघ्र आत्मसात कर सकती है। इस अवसर पर विभिन्न छात्रों के प्रशासनिक समन्वयक, परिचारक एवं 100 से अधिक अन्तः वासी छात्राओं ने भाग लेने हेतु पंजीकरण कराया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!