News

विश्व निवेशक सप्ताह के तहत प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

चुनार, मिर्ज़ापुर।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार 11 अक्टूबर 2023 को विश्व निवेशक सप्ताह (9 से 15 अक्टूबर 2023) के अंतर्गत अर्थशास्त्र विभाग और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय ‘भारतीय सिक्योरिटी मार्केट का परिचय’ था। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्टॉक मार्केट की उपयोगिता एवं प्रयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात कार्यक्रम के सेबी  के सिक्योरिटी मार्केट के मास्टर ट्रेनर अनिल नारायण दुबे ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। संचालन कार्यक्रम की सहसंयोजिका डॉ अदिती सिंह ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शेफालिका राय ने अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन किया। डॉ मंजुला शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम में डॉ राम निहोर, डॉ कुसुम लता, डॉ सूबेदार यादव, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ वकार रज़ा, डॉ देव कुमार, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ नलिनी सिंह, डॉ रीता मिश्रा, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ शिवकुमार सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!