फोटोसहित (45)
हलिया (मिर्जापुर)।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बुधवार की दोपहर हलिया के प्रसिद्ध गड़बड़ाधाम पंंहुचकर 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि के तैयारियों का भ्रमण कर जायजा लिया। नवरात्रि में दर्शन पूजन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन करने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने गड़बड़ा धाम मेले क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा की दृष्टिगत ड्यूटी प्वाइंट, यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत प्वाइंट आने वाले वाहनों के पार्किंग आदि व्यवस्था का विधिवत जायजा लिया और आवश्यक आवश्यक दिशा निर्देश एएसपी आपरेशन, सीओ लालगंज, थानाध्यक्ष हलिया एवं ड्रमंडगंज को दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गड़बड़ा धाम में दर्शन पूजन करने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए अभी से सभी तैयारियों में पूर्ण कर लिया जाय। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओमप्रकाश सिंह, सीओ लालगंज मंजरी राव, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह, थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज, मंदिर व्यवस्थापक मंगलधारी मिश्रा व भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।