फोटोसहित (49)
हलिया, मिर्जापुर।
स्थानीय थाना परिसर में बुधवार की शाम शारदीय नवरात्र व दशहरा को लेकर सीओ लालगंज मंजरी राव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। पीस कमेटी बैठक में सीओ लालगंज मंजरी राव ने कहा कि शारदीय नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिसमें जगह जगह दुर्गा पूजा के लिए पंडाल और रामलीला के साथ विजयदशमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में आपसी प्रेम व सदभाव के साथ मनाएं दशहरे का जुलूस पर पुलिस की नजर रहेगी। हुड़दंगियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। हर चौराहों पर पुलिस के जवान रहेंगे। उन्होंने भाइचारे और सौहार्द के साथ पर्व बनाने की अपील की। शांति व्यवस्था बनाते हुए पर्व-त्योहार का आनंद लें। सीओ ने दुर्गा पूजा समितियों की बैठक के माध्यम से जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, ग्रामीण, समाज सेवियो से सहयोग करने की अपील की। बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों से सीओ मंजरी राव ने अपराधों में अंकुश लगाने हेतु गांव के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगावाने को कहा।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज मतवार रवि प्रकाश, एसआई अजय मिश्रा, बाली मौर्य, श्याम लाल, लाल बहादुर पाल, कमलेश आदि मौजूद रहे।