News

जनपद के ख्यातिलब्ध महानुभाव ‘‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’’ के लिये 31 अक्टूबर तक जमा करें आवेदन

मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के ऐसे ख्याति प्राप्त महानुभावों जिन्होनें शास्त्रीय संगीत/लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य), ललित कलायें, नाट्य विधायें, फिल्म व मीडिया, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव, पर्यावरण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलम्बन, शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल इत्यादि के क्षेत्रों में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुये राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के तहत चयनित महानुभाव को 11 लाख रूपये, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु ख्याति प्राप्त महानुभाव उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये, विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त महानुभाव जिन्होने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की है, जिन्होने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो, राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यतया इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नही रखा जायेगा।
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु जनपद के पात्र महानुभाव अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर भरकर 31 अक्तूबर 2023 तक जिला सूचना कार्यालय मीरजापुर में जमा करें। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान नामांकन हेतु निर्धारित फार्म जिला सूचना कार्यालय मीरजापुर अथवा संस्कृति विभाग की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता हैं। आवेदन पत्र आनलाइन/ऑफलाइन दोनो माध्यम से दिये जा सकते है। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु कलाकार आनलाइन आवेदन वेबसाइट http://upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman पर भी कर सकते है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!