मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में (जी0पी0डी0वी0) वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिला क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं को आवश्यकतानुसार शासन द्वारा निर्धारित जी0पी0 डी0पी0 की बैठक की तिथियों में अपनी कार्ययोजना को अवश्य सम्मिलित करायें तथा ये भी सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायत द्वारा उन कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण भी किया जाये इसके लिए अपने विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम सभा में बैठक की तिथियाँ विकास खण्ड कार्यालय से उनके रोस्टर के अनुसार मंगवाएं। बैठक में 09 थीम के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित ग्राम पंचायत गोल्हनपुर, विकास खण्ड-राजगढ़, ग्राम पंचायत खोराडीह, विकास खण्ड-राजगढ़ ग्राम पंचायत ककरद विकास खण्ड-पटेहरा, ग्राम पंचायत सोनई, विकास खण्ड-नरायनपुर, एवं ग्राम पंचायत गोरखी विकास खण्ड-जमालपुर के ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राज्य स्तर से प्राप्त स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा यह भी प्रेरित किया गया कि अन्य ग्राम पंचायतें भी मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु आवेदन करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0), समस्त डी0सी0, जिला परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहे।