News

मिर्जापुर मे प्लंबर, बिजली मिस्त्री, टैक्सी आदि सेवा के लिए नहीं होगी परेशानी, सेवा मित्र पहुंचेंगे आपके द्वार

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सेवामित्र जागरूकता पखवाड़ा के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी सरकारी विभाग के अधिकारियों को सेवा मित्र योजना के प्रचार प्रसार एवं पंजीकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि सेवा मित्र योजना का उद्देश्य बेरोजगार कुशल कामगारों को काम दिलाना है। उन्होने कहा कि इसके लिए टोल फ्री नम्बर-155330 पर काल करके घरेलू सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुयेबताया कि सेवामित्र टोल फ्री नंबर-155330 कोई भी व्यक्ति फोन करके इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, एसी मैकेनिक, टैक्सी सर्विस, ब्यूटीशियन सेवा प्राप्त कर सकते हैं। सेवामित्रयोजना के जुड़कर युवा अपना स्टार्टअप शुरू करके लोगों को घरेलू सेवा प्रदान कर सकते हैं। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!