0 मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने हर गांव के कलश की मिट्टी को दो मटको में किया संग्रहित
0 वंदे मातरम् भारत माता की जयघोष से ब्लाक परिसर रहा गुंजायमान
पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खंड पहाड़ी ब्लाक परिसर में बुधवार को मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश एकत्रीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें विकास खंड पहाड़ी के 46 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी, आशा व ग्रामीण डीजे और गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा जुलूस के रूप में गांव से निकाल कर शिवलोक मंदिर पर एकत्रित होकर ब्लाक मुख्यालय पहुंचे।
अमृत कलश एकत्रीकरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मझवां विधायक डाक्टर विनोद बिंद व विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने 46 ग्राम पंचायतों से आएं कलश के मिट्टी को दो कलश में थोड़ा थोड़ा मिट्टी संग्रहित किया। तथा देश के अमर सपूतों वंदे मातरम् के नारे के जयघोष के बीच वीर अमर शहीदों को नमन किया तथा सभा के कार्यक्रम के पहले मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व देश के अमर शहीदों के चल चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
प्रधान संघ द्वारा अमृत कलश एकत्रीकरण कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण व फूल का हार पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मेरा माटी मेरा देश
मिट्टी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम में विधायक ने कहां कि देश के आजादी के लिए पता नही कितने वीर सपूत अमर शहीद हो गए मिट्टी का महत्व बहुत है। ऐसे वीर सपूतो को शत शत नमन है।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने कहां कि भारत ही एक ऐसा देश है जहां भारत माता की जय के नारे लगाएं जाते है। सभा को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख इंद्र बहादुर पाण्डेय ने कहां की गावों के मिट्टी में पले और बढ़े मां के लाडले ने अपनी जीवन की बलि देकर देश को आजाद कराएं। ऐदेश के अमर सपूतों को शत शत वंदन करता हू। सभा की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी कुलदीप सिंह ने भी सभा को सम्बोधित किया।
सभा को प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज, ब्लाक अध्यक्ष ब्यास जी बिंद, राजू दुबे, खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिभा सिंह, सांसद प्रतिनिधि पहाड़ी ब्लॉक कृष्ण कुमार अग्रहरी उर्फ पिंटू, प्रहलाद गुप्ता आदि लोगों ने भी संबोधित किया। इस मौके ग्राम प्रधान राकेश यादव, रामसागर भारती, प्रिया दुबे, मंटू चौबे, रमाशंकर भारती, दीपक वर्मा सहित 46 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व विकास खंड कर्मी मौजूद रहे।