खेल खिलाड़ी

अंतराष्ट्रीय एथलेक्टिस में गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ी आर्यन गुप्ता को नपाध्यक्ष ने किया सम्मानित

मिर्जापुर।

इंडो नेपाल काठमांडू के आयोजित अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स में दस किलोमीटर ट्रैक रनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान सम्मान बढ़ाने वाले मीरजापुर के खिलाड़ी आर्यन गुप्ता को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अंगवस्त्र पहनाकर गुरूवार को सम्मानित किया। बता दे उत्तर प्रदेश के मीरजापुर से एक मात्र खिलाड़ी आर्यन गुप्ता ने काठमांडू के रंगशिला स्टेडियम में बढ़िया प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि आज मीरजापुर के खिलाड़ी आर्यन गुप्ता ने काठमांडू में हुए अंतराष्ट्रीय एथलेक्टिस में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। मीरजापुर में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। इस बार भारत ने चीन में हुए 19वे एशियन गेम्स में पहली बार इतिहास रचते हुए सौ से ज्यादा पदक हासिल किया है। इन खिलाड़ियों ने बीते ओलंपिक में भी बढ़िया प्रदर्शन किया था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!