धर्म संस्कृति

प्रांतीय गायन प्रतियोगिता में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्ज़ापुर की टीम को मिला दूसरा स्थान 

मिर्जापुर।  

11 अक्टूबर 2023 को भारत विकास परिषद, काशी प्रांत के तत्वावधान में प्रांतीय स्तर की समूह गायन प्रतियोगिता “राष्ट्र आराधना “का आयोजन जयपुरिया स्कूल वाराणसी में हुआ। प्रांत स्तर पर प्रतिभागी तीस स्कूलों की टीम ने अपने हुनर का परिचय दिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब मीरजापुर के  छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसके पहले जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस प्रतियोगिता में संस्था की पुस्तक से हिंदी और संस्कृत भाषा में चयनित गानों पर अपनी प्रस्तुति देनी थी। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की टीम का नेतृत्व स्कूल के संगीत शिक्षक रुद्रेश रंजन चटर्जी और श्रीमती शोभा उपाध्याय कर रही थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में आरुष, आकाश, यश, अतुल, अनुष्का, प्रतीची, प्राची और सुकृति थे।

गायन प्रस्तुति में रुद्रेश रंजन चटर्जी और अरविन्द पाण्डेय ने वाद्ययंत्रों पर संगति दी। आयोजक संस्था द्वारा टीम को शील्ड और प्रमाण पत्र दिए गए।

स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह और श्रीमती अपराजिता सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने संगीत शिक्षकों एवं प्रतिभागी बच्चों को बधाई  दी और शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा विद्यालय निरंतर हर क्षेत्र में अपनी सफल उपस्थिति दर्ज करा रहा है।  इस उपलब्धि से शिक्षकों एवं बच्चों में हर्ष का माहौल है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!