राजगढ़, मीरजापुर।
राजगढ़ क्षेत्र में चोरी एवं मोबाइल छिनैती की घटनाओ से ग्रामीण दहशत में है। बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी सीताराम सिंह राजगढ़ अस्पताल गए हुए थे। वहां से वापस आ रहे थे कि राजगढ़ कंजर बस्ती के पास मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर एक उचक्के ने कहा कि मेरी पत्नी बीमार है और उसका दवाई इलाज करने के लिए पैसे खत्म हो गए हैं। घर वालों से बात करके पैसे मगाने हैं।
सीताराम सिंह ने अपना मोबाइल फोन उस उचक्के को दे दिया। वह फोन से बात करने लगा, जैसे ही उचक्के से नजर हटती है। वह मौके से मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। अवस्था ज्यादा होने पर वह उसे पकड़ नहीं पाए। तब तक सीताराम सिंह को कुछ समझ में नहीं आया। घर आकर परिवार से अपनी आपबीती सुनाई। सीताराम सिंह ने मोबाइल का सिम बंदकर कर दूसरा सिम ले लिया है। इसराजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है अगर तहरिर पड़ेगी तो कार्रवाई की जाएगी।