हलिया, मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी को उसके एक रिश्तेदार द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने का गुरूवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तहरीर में किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि 14 वर्षीय पुत्री को मध्य प्रदेश के हनुमाना थाना क्षेत्र निवासी एक रिश्तेदार बहला फुसला कर बीते 28 सितंबर को सुबह 6बजे भगा ले गया।
काफी खोजबीन के बाद पता चलने पर मध्य प्रदेश के हनुमाना थाना क्षेत्र के अपने रिश्तेदार के खिलाफ नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भागने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गयी है। थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि नाबालिब किशोरी के पिता की तहरीर पर किशोरी को भगाने वाले उसके रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा कर जांच पड़ताल की कार्रवाई की जा रही है।