हलिया, मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के कस्बा में स्थित एक निजी क्लीनिक पर गुरुवार की रात्रि में उपचार के दौरान चार माह के शिशु मौत हो गई। शिशु के मौत की जानकारी होने पर पंहुचे ग्रामीणों ने धक्का मुक्की शुरु कर दिया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने धक्का मुक्की कर रहे लोगो को इधर उधर कर क्लिनिक संचालक को थाने पर ले जाकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक हलिया के कोटार गांव निवासी शिवशंकर मिश्रा की बेटी प्रतिभा की शादी छानबे के गोगांव में हुई है। जो बीते एक माह से अपने मायका में रह रही है। प्रतिभा के चार माह के पुत्र की तबीयत खराब होने पर हलिया कस्बा स्थित एक निजी क्लीनिक पर उपचार के लिए बीते चार दिनों से भर्ती कराया गया। जहां पर शिशु की उपचार चल रहा था कि गुरुवार की रात्रि में शिशु की मौत हो गई।
शिशु की मौत की जानकारी पर पंहुचे ग्रामीणों ने क्लिनिक पर डाक्टर से धक्का मुक्की शुरु कर दिया। जिस पर इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दे दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने धक्का मुक्की कर लोगों को इधर उधर कर क्लिनिक संचालक को थाने पर ले जाकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं।
वहीं मृत शिशु के रिश्तेदार द्वारा क्लिनिक संचालक के उपर गलत दवा इलाज करने का आरोप लगाया है, जिससे शिशु की मौत हुई है। शिशु की मौत की जानकारी मिलने पर एसडीएम भरत लाल सरोज भी मौके पर पंंहुचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि क्लिनिक पर उपचार के दौरान एक चार माह के शिशु की मौत होने पर शिशु के रिश्तेदार मौके पर पंंहुचकर क्लिनिक संचालक से धक्का मुक्की शुरु कर दिया था, जिस पर समझा बुझाकर क्लिनिक संचालक को थाने पर ले जाकर पूछताछ किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई किया जायेगा।