हलिया, मिर्जापुर।
क्षेत्र के कोटा शिव प्रताप सिंह गांव के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला के तीसरे दिन राम जन्म की लीला का मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गये । जय श्री राम के जयघोष से पंडाल गूंजायमान हो उछा। श्री राम के साथ भारत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म होते ही पूरी अयोध्या में खुशी का माहौल रहा रामलीला पंडाल में जयकार होने लगी। भगवान राम की आरती के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के जन्म के साथ अयोध्या नगरी में खुशियों से झूम उठी राजा दशरथ की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे प्रभु श्री राम और उनके भाइयों के दर्शन श्रोता करने लगे भगवान राम की खूबसूरती चारों दिशाओं में गूंज उठती है। साक्षात भगवान भोलेनाथ प्रभु के दर्शन बारीबारी से लोग कतार भक्त होकर किए तथा आरती उतारी। भाव था कि किसी भी तरह से प्रभु के दर्शन करें प्रभु के दर्शन कर भोलेनाथ भी आनंदित हो उठे। राम जन्म की रामलीला देख दर्शक पंडाल में खुशियां मनाई। इस दौरान व्यास के रूप में प्रियदर्शन पांडेय, कृष्ण चंद्र प्रजापति तथा कमेटी अध्यक्ष प्रिंस सिंह उपाध्यक्ष, जय सिंह, संतलाल, रामलीला संरक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, ओंकार नाथ पांडेय, रवि सिंह सहित दर्शक मौजूद रहे।