मिर्जापुर।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल के आदेशानुसार राज्यस्तरीय शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान दिनांक 15-10-2023 से 23-10-2023 तक विन्ध्याचल पुरानी वी.आई.पी. रोड पर स्थित नगर पालिका परिषद नलकूल/जलकल परिसर में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया है।
जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने बताया कि विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेले में दर्शन पूजन हेतु पधारे जनपद एवं अन्य जनपदों से पधारे दर्शनार्थीयों को नालसा एवं सालसा की विभिन्न विधिक योजनाओं से सन्दर्भित पम्फलेट के माध्यम से जानकारी दी जायेगी और विधिक ज्ञान से जागरूक किये जाने के लिए पराविधिक स्वयं सेवको को विन्ध्याचल, काली खोह, अष्टभुजा एवं माँ तारा मन्दिर परिक्षेत्र, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशनों पर तैनात किये गये है।
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की विधिक असुविधा / विधिक समस्याएं होती है, तो वह पराविधिक स्वंय सेवको से सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते है। उन्होने यह भी बताया कि यदि पीएलवी से सम्पर्क नहीं होता है तो वह पुरानी वी.आई.पी. रोड पर विधिक सेवा शिविर कैम्प लगाया गया है, उसमे अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते है और उसका समाधान विधिक सेवा शिवर कैम्प में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा तत्काल सहायता प्रदान कराया जायेगा। विधिक सेवा शिविर पूरे नवरात्र मेला में अनवरत 24 घंटे चलता रहेगा और पीडित दर्शनार्थीयों की समस्याओं को सुन कर त्वरित समाधान कराया जायेगा। श्रद्धालुओ को विधिक सहायता प्रदान करने के लिए न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी अनवरत लगाई गई है।
प्रधान न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्रि मेलें में पधारे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की विधिक असुविधा होती है तो वह उसके समाधान के लिए तुरन्त विधिक सहायता हेतु विधिक सेवा शिविर पण्डाल में उपस्थित हो, उनके समस्याओं का त्वरित निदान कराया जायेगा।
अपर जिला जज / नोडल अधिकारी श्री वायु नन्दन मिश्र ने बताया कि गरीबों असहायों के मदद के लिये तथा उनकी समस्याओं के निदान के लिए पुरानी वी.आई.पी. रोड़ पर विधिक सेवा कैम्प लगाया गया है। पीड़ित एवं असहाय व्यक्ति उपस्थित होकर अपनी समस्यों को दर्ज कराते हुए निदान पा सकते है।
सचिव डीएलएसए लाल बाबू यादव ने बताया कि दिनांक 15अक्टूबर 2023 से राज्यस्तरी शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल में आये सभी श्रद्धालुओं व जनता से अनुरोध है कि वह विधिक समस्याओं से जुड़े अपनी समस्यों को विधिक सेवा शिविर में अवश्यक दर्ज कराये और निशुल्क समस्याओं का समाधान प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते है।