0 रमेश भाई ओझा करेंगे कथा, होगा तुलसी विवाह का आयोजन
0 धाम में 15 अक्टूबर से शुरू हुए धार्मिक अनुष्ठान का 25 नवम्बर को होगा समापन
मिर्जापुर।
पवित्र गड़ौली धाम तीर्थ क्षेत्र (काशी क्षेत्र) में महीने भर से अधिक के धार्मिक अनुष्ठान होने जा रहे हैं। 15 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन से अनुष्ठानों का शुभारंभ होगा, जिसका समापन 25 नवम्बर को होगा समापन से एक दिन पहले 24 नवम्बर को तुलसी विवाह व अंतरराष्ट्रीय दीपोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इन अनुष्ठानों के बीच में रमेश भाई ओझा की कथा होगी।
ओ. एस. बालकुंदन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील भाई ओझा के मार्ग दर्शन में गड़ौली धाम तीर्थ में सम्पूर्ण नवरात्रि सुप्रसिद्ध रामलीला का मंचन होगा। अयोध्या से आए मंझे कलाकारों की मण्डली द्वारा रामलीला की प्रस्तुति की जाएगी। 15 अक्टूबर को गणेश पूजा से रामलीला मंचन की शुरुआत होगी। फिर दिनवार राम जन्म, तड़का वध,धनुष यज्ञ, राम वन गमन, सीता हरण, लंका दहन, रामेश्वर स्थापना, लक्ष्मण शक्ति होगा। आखिरी दिन 24 अक्टूबर को दशहरा मेला, राम-रावण युद्ध व रावण दहन का आयोजन होगा।
इस धाम तीर्थ में गत वर्ष भी रामलीला का आयोजन हुआ था। प्रभु श्रीराम के भक्तों की भारी संख्या देखने को मिली थी। दैनिक रूप से स्थानीय ग्रामवासी व सुदूर से चलकर हजारों दर्शक प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन देखने आये थे। इस वर्ष भी एक वृहद कार्ययोजना के साथ तैयारी चल रही है। मंच व्यवस्था व टेंट लगने का कार्य प्रगति पर है। सबको विदित हो कि नवम्बर माह में अन्तर्राष्ट्रीय कथाकार पूज्य रमेश भाई ओझा के श्रीमुख से रामकथा ‘शिव चरित’ का श्रवण सभी भक्तगण कर सकेंगे। यह 9 दिनों का आयोजन होगा। 18 से 25 नवम्बर तक तीर्थ धाम गुलजार रहेगा। साथ ही 24 नवम्बर को तुलसी विवाह एवं अन्तर्राष्ट्रीय दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें भी सम्मलित होने के लिए सभी को निमंत्रण भेजा जा रहा है।