चुनार, मिर्जापुर।
शान्ति समिति की बैठक कोतवाली परिसर मे एडिशनल एसपी ओपी सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा, दशहरा सहित अन्य त्यौहारों को सकुशल शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में एडिशनल एसपी ने दुर्गा पूजा के सभी पंडाल संचालकों से अनुरोध के साथ अपेक्षा किया कि हम सब भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखें। उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन अवश्य करें। पंडाल में ज्यादा प्लास्टिक का प्रयोग न करें,प्रवेश व निकास द्वार जरूर बनाए,अश्लील गाने न बजाए। पुलिस प्रशासन हर पंडाल पर मौजूद रहेंगी। कोतवाल संजीव कुमार सिंह ने सभी हल्के के उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था का निरीक्षण कर ले। अन्त में उपस्थित पंडाल संचालकों ने एडिशनल एसपी को अवगत कराया की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का मार्ग आचार्य जी मार्ग बुरी तरह ध्वस्त हो चुका है, उसको तत्काल निर्माण कार्य कराया जाय नहीं तो दुर्गा प्रतिमा गिरने का डर बना रहेगा लोगों ने कहा कि आचार्य जी पोखरे में कुछ लोगों द्वारा गंदा पानी बहाया जाता है उसे तत्काल रोक लगाया जाय। बैठक में एस एस आई संजीत बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक आनंद कुमार सिंह, रामप्रताप यादव, चौकी प्रभारी आदलपुरा धीरेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा सुखवीर सिंह, कांस्टेबल देवानंद, मनीष सिंह, नागेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के दुर्गा पंडाल संचालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।