0 प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म/श्रम एवं सेवायोजन ने जनपद के खन्न/बालू पट्टा धारको, ईट भट्टा व ट्रक एशोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
0 जिलाधिकारी ने जनपद के खन्न राजस्व, पट्टा सहित अन्य कार्यो के बारे में दी विस्तृत जानकारी
मीरजापुर।
प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन भूतत्व एवं खनिकर्म/श्रम एवं सेवायोजन विभाग श्री अनिल कुमार ने आज कलेक्ट्रेट में निदेशक खनिकर्म विभाग माला श्रीवास्तव, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सहित जनपद के खन्न/बालू पट्टा धारक, ईट भट्टा एवं ट्रक एशोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुये अवैध खन्न एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी लगाम लगाये जाने हेतु सहयोग की भी अपेक्षा की। इस दौरान प्रमुख सचिव द्वारा जनपद सोनभद्र व भदोही खन्न एवं सेवायोजन अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा भी की गयी। पट्टा धारको व सभी एशोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुये प्रमुख सचिव ने कहा कि कोई भी खन्न पट्टा धारक अपने खादान से ओवरलोडिंग न करे, ओवरलोडिंग पविहन दौरान यदि यह पाया जाता है किस खादान से आवेरलोडिंग की गयी है सम्बन्धित वाहन/ट्रक पर यथोचित जुर्माना लगाते हुये पट्टा धारक के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने ट्रक एशोसिएशन के पदाधिकारियों से भी कहा गया कि वे अपने वाहनो पर मानक के अनुसार ही लोडिंग करे। इस दौरान विभिन्न पट्टा धारको व एशोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने जनपद में राजस्व प्राप्ति, प्रवर्तन कार्यवाही, स्वीकृत, निष्पादित खन्न पट्टो एवं अवैध खन्न परिवहन से सम्बन्धित सम्भावित क्षेत्रो में रोकथाम हेतु की गयी कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रापत की गयी। उन्होने कहा कि अवैध ओवरलोडिंग/परिवहन होने वाले सम्भावित मार्गो पर पुलिस व मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से रात्रि में पेट्रोलिंग करे तथा ओवरलोडिंग करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे। उन्होने कहा यह भी निरीक्षण किया जाय कि खन्न भंडारण स्थलो पर भी मानक के अनरूप कार्य किया गया है अथवा नही उसका परमिशन वैधता तिथि आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा कि अवैध खन्न परिवहन मार्गो को चिहिन्त करते हुये रात्रि में प्रवर्तन कार्यवाही की जाये जिन चेक गेट से अधिक अवैध परिवहन की शिकायते प्राप्त हो ऐसे क्षेत्र को विशेष रूप से चिहिन्त करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने ने नारायनपुर गेट से अवैध परिवहन की शिकायत पर नाराजगी जताते हुये निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होेने कहा कि प्रायः यह भी शिकायते प्राप्त होती है कभी गाड़ियो के नम्बर प्लेट बदल दिये जाते हैं, ऐसे लोगो पर लोगा एफ0आर0दर्ज कराते हुये कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। प्रमख सचिव ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय किसी पट्टे धारक को अनावश्यक परेशान न किया जाय। खन्न/बालू पट्टा आंवटन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाय। खदानो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा भी लगाया जाय। उन्होने जनपद सोनभद्र व भदोही में भी की जा रही कार्यवाहियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने कहा कि माहवार रोस्टर बनाकर राजस्व वसूली के लक्ष्य की पूर्ति भी सुनिश्चित कराया जाय। खाली स्थलो पर पारदर्शिता के साथ पट्टा आवंटन किया जाय। समीक्षा के दौरान दिये गये लम्बित नोटिस, न्यायालय वाद आदि के निस्तारण के भी निर्देश दिये गये। ऐसे खन्न पट्टा धारको को निर्देशित किया गया कि वे पट्टा आवंटन के बाद समय से संचालन करे यदि संचालन नही किया जा रहा है तो उसको जिला प्रशासन अथवा खन्न विभाग को कारण सहित अवगत करा दिया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव को बताया गया कि पूर्व में सभी पट्टा धारको को मानक से अधिक ओवरलोडिंग न किये जाने की हिदायते दी गयी है। खन्न परिवहन होने वाले मार्गो को चिन्हित करते हुये और चेक गेट बनाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है जो अगले संचालित करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ईट भट्टा में प्रयुक्त होने वाले मिट्टी खन्न के लिये आनलाइन आवेदन कर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, उपधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज भरत लाल सरोज, चुनार नीरज पटेल, जिला खान अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।