मिर्जापुर।
शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सक्त बनाने एवं जागरुक करने हेतु दिनांक 14.10.2023 से 24.102023 तक की अवधि में विषेश अभियान के तहत मिशन शक्ति फेज-04 का शुभारंभ किया गया है । आज दिनांक 14.10.2023 को मा0विधायक “रमाशंकर पटेल”, जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जिला कलेक्ट्रेट मीरजापुर से महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना ।
मिशन शक्ति फेज-04 के विशेष अभियान के तहत जनपद के सभी थानों पर नियुक्त महिला बीट अधिकारियों/कर्मचारीगण सहित समस्त थानों पर गठित महिला सुऱक्षा विशेष दल (एंटीरोमियो टीम) द्वारा गाँवों में जन चौपाल लगाकर व बस स्टैंड/बाजार/गांव/कस्बा/स्कूल/कालेज/सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा ।
शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं/ बालिकाओं को उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा सुरक्षा संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाएँ जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 सहित अन्य सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया जायेगा । महिलाओ एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाने का प्रयत्न किया जायेगा ।