स्वास्थ्य

भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल की ओर से अटारी व मटिहानी मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

मिर्ज़ापुर।  

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 को भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल के द्वारा ग्राम सभा अटारी (ग्राम पंचायत) व मटिहानी (संतोष जी के स्कूल पर) पब्लिक कान्वेंट स्कूल में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमे डॉ० के पी गुप्ता (नाक कान गला ), डॉ० पूजा जायसवाल (स्त्री रोग ), के द्वारा 208 मरीजो का उपचार किया गया | सर्दी, जुखाम, खासी, बुखार की दवा निशुल्क वितरण किया गया।

हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ० जगदीश सिंह पटेल, (सभापति जिला सहकारी बैंक मिर्ज़ापुर सोनभद्र ) बताये की आयुष्मान कार्ड धारक अपने कार्ड से हॉस्पिटल में सभी प्रकार के ऑपरेशन और IPD इलाज करा सकते है और जो सफ़ेद राशन कार्ड धारक है ( जिसकी यूनिट 6 से ऊपर होगी ) वो भी अपना कार्ड बनवा कर इलाज करा सकते है और जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है उनका भी आयुष्मान कार्ड बन रहा है और यह भी बताये की नर्सिंग कॉलेज भी प्रस्तावित है जिससे मडिहान क्षेत्र के छात्रो को नर्सिंग करने के लिए बाहर ना जाना पड़े । हमारे यहाँ अल्ट्रासाउंड, xray की सुबिधा 24×7 उपलब्ध है | हॉस्पिटल के स्टाफ सुशील, अतिश अंशु, अनिषा, पवन, भी उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!