घटना दुर्घटना

अद एस के जिला युवा महासचिव के वाहन में अज्ञात पिकप ने मारा टक्कर

चुनार, मिर्जापुर।

अपना दल एस के जिला युवा महासचिव के वाहन में अज्ञात पिकप ने टक्कर मार दिया। मामले में शिवराजपुर निवासी विपुल पटेल (पवन) पुत्र रामबाबू सिंह की ओर से अज्ञात पिकप वाहन व चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। अद (एस) नेता संदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि पशु लदे वाहन जान लेने की नियत से दोबारा ममोलापुर में वाहन में टक्कर मारते हुए चालक भाग निकला।

आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के ललईपुर कंदवा स्थित गौ आश्रय स्थल से गौ तस्करी होती है, जिसमें शामिल लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी रागिनी पांडेय व कोतवाल संजीव कुमार सिंह ललईपुर स्थित गौ आश्रय स्थल पहुचें और मौजूद कर्मी से पूछताछ करने के बाद गौ संख्या रजिस्टर को देखा और पशुओं की गणना कराया।

रजिस्टर में दर्ज एवं गो आश्रय में मिले पशुओं की संख्या में अंतर पाया। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बताया कि आरोप के आधार पर जांच की गई इस दौरान पंजिका में 208 पशु पंजीकृत थे जबकि गणना में 180 पशु ही पाए गए। संयुक्त जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!