हलिया, मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव में शुक्रवार की देर रात में एक मगरमच्छ करीब पांच फीट का चहलकदमी करते हुए बस्ती में रोहिणी तिवारी के घर के पास पंहुच गया मगरमच्छ को घर के पास देखकर रोहिणी तिवारी ने मगरमच्छ आने की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दिया मौके पर पंहुचे एसआई संजय कुमार राय ने मगरमच्छ को बस्ती में पंहुचने की सूचना प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर को दिया जिस पर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी के सहारे पकड़कर पेड़ से बांध दिया।
शनिवार की सुबह मौके पर पंहुची वन विभाग ड्रमंडगंज की टीम वन क्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में मगरमच्छ को पकड़कर वाहन पर लादकर सुरक्षित अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
मगरमच्छ शिकार की तलाश में चहलकदमी करते हुए बस्ती में पंहुच गया था। कुछ देर के लिए हलिया रेंज व ड्रमंडगंज रेंज की सीमा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही लेकिन अन्तह ड्रमंडगंज रेंज की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर अदवा जलाशय में छोड़ दिया है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि एक मगरमच्छ करीब पांच फीट का चहलकदमी करते हुए अहुगी कला गांव के बस्ती में पंहुच गया था जिस पर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी के सहारे पकड़कर पेड़ में बांध दिया था जिस पर टीम के साथ मौके पर पंंहुचकर सुरक्षित अदवा जलाशय में छोड़ दिया गया है ।