News

गड़बड़ा धाम में पंंहुचकर मेला क्षेत्र में भ्रमण कर तैयारियों का तहसीलदार ने लिया जायजा

हलिया, मिर्जापुर।

हलिया विकास खंड के प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में रविवार से शुरू हो रहे नवरात्रि के तैयारियों का शनिवार को गड़बड़ा धाम में पंंहुचकर तहसीलदार लालगंज आशीष कुमार पांडेय ने मेला क्षेत्र में भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया है और आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। तहसीलदार ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई व सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कि गई है जो दो शिफ्ट में तैनात रहेंगे जिससे दर्शन पूजन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने पाये ‌मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे जिससे चोर उचक्कों पर भी नजर बनी रहे ‌।

वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है भारी वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा‌मेला क्षेत्र में साफ सफाई के लिए एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव ने बताया कि सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो मेला क्षेत्र में साफ सफाई करेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीश गुप्ता ने बताया कि मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं साथ ही सेवटी नदी पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है‌। इस संबंध में तहसीलदार आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि हलिया के गड़बड़ा धाम में नवरात्रि की तैयारियों का मौके पर पंंहुचकर जायजा लिया गया है। संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है जिससे दर्शन पूजन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह, एसआई श्यामलाल, मंदिर व्यवस्थापक मंगलधारी मिश्रा, रजनीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!