मिर्जापुर।
जिले के ग्रास रूट लेवल के इनोवटोरो ने ए पी जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ मे शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद का नाम ऊंचा किया है। महान वैज्ञानिक एवम मिसाइल मैन डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के अवसर पर ग्रास रूट लेवल के नव प्रवर्तक की प्रदर्शनी ए पी अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश के 10 नव प्रवर्तक बुलाए गए। जिसमें मिर्जापुर के चार नवर्तक प्रतिभाग किये जिसमे प्रिंस कुमार की धान के खेत में से घास निकालने की मशीन को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 75000, रोहित मौर्य की बायोगैस प्लांट में इनोवेशन को तृतीय पुरस्कार स्वरूप 50000 रुपए, सुबास सिंह की सोलर एनर्जी से ईट पकाने का नव प्रवर्तन को चतुर्थ पुरस्कारस्वरूप 25000 रुपए आर्यन प्रसाद की गोभी काटने की मशीन को पांचवा पुरस्कार स्वरूप 25000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। पांच पुरस्कारों में से चार पुरस्कार मिर्जापुर के नव प्रवर्तक को पुरस्कार मिले। सभी को पुरस्कार महामहिम राज्य पाल श्रीमती आनंदी बाई पटेल ने पुरस्कृत किया। सभी नवर्तको के शानदार प्रदर्शन एवम जन पद का नाम ऊंचा करने के लिए जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय, सत्य नारायण प्रसाद, जे पी राय कृषिवैज्ञानिक, डॉक्टर एस के गोयल ने बधाई एवम शुभ कामनाएं दी।