हलिया (मिर्जापुर)।
हलिया थाना क्षेत्र के देवरी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक पर शनिवार की शाम एक डेढ़ वर्षीय बालिका की उपचार के दौरान मौत हो गई बालिका की मौत होने पर स्वजनों ने निजी क्लीनिक संचालक पर लापरवाही से इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराते हुए थाने पर लेकर आये ज़हां पर बालिका के पिता की तहरीर पर निजी क्लीनिक संचालक के खिलाफ लापरवाही से इलाज करने से बालिका की मौत का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जनपद के गढ़वा थाना क्षेत्र के नदवनिया गांव निवासी पप्पू दूबे ने तहरीर देकर बताया कि बीते 13 अक्टूबर को अपनी डेढ वर्षीय बच्ची का उपचार कराने देवरी बाजार स्थित निजी क्लीनिक संचालक कुर्बान अली अंसारी के यंहा लेकर आया, जंहा पर उपचार कर रहे थे कि शनिवार को सुबह सात बजे हमारी बच्ची का उपचार कर रहे थे लेकिन कोई आराम नहीं मिलने पर हमने निजी क्लीनिक संचालक झोलाछाप से कहा कि रेफर कर दिजिए, परंतु झोलाछाप ने रेफर नहीं किया। कहा कि घबराओ नहीं हम दवा कर रहे हैं।बच्ची जल्द ही स्वस्थ हो जायेगी। शाम चार बजे जैसे ही झोलाछाप ने इंजेक्शन लगाया कि बालिका की मौत हो गई। झोलाछाप की लापरवाही गलत इंजेक्शन लगाने से हमारी बच्ची की मौत हुई है।जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर झोलाछाप के खिलाफ लापरवाही से इलाज करने व गलत इंजेक्शन लगाने से बालिका की मौत होने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि देवरी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक पर उपचार के दौरान एक बालिका की मौत होने पर बालिका के पिता की तहरीर पर निजी क्लीनिक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।