धर्म संस्कृति

मा चण्डिका एवं मा गड़बड़ा धाम मे उमडी दर्शनार्थियो कई भीड़, मा के जयकारो से रहा गुंजायमान

0 शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माँ के जयकारे से गुजायमान रहा मा चंडिका धाम

0 हजारो की संख्या में दर्शनार्थीयो ने गंगा स्नान कर किया दर्शन पूजन

पड़री, मिर्जापुर। 

पड़री बाजार से सात किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में गंगा तट पर स्थित भगौती माँ चंडिका धाम में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को धाम में माँ के श्रद्धालु एवं दर्शनार्थियों ने गंगा स्नान के बाद दर्शन पूजन कर हजारो श्रध्दालुओं ने माँ का आशीर्वाद लिया। शारदीय नवरात्र में नौ दिन तक धाम में माँ के जयकारे से मंदिर क्षेत्र पूरा गुजायमान रहता है। वही कुछ श्रद्धालु व मंगळवारी करने वाले भक्तों के द्वारा नौ दिन तक अखण्ड दीप जला कर दुर्गासप्तशती का पाठ भी किया जाता है। नवरात्र में क्षेत्र,व अपने जनपद के अलावा अन्य जनपदों से भी श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है। धाम में शांति ब्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष पड़री के देख रेख में अन्य पुलिस टीम भ्रमण करता रहा।

बेलवन रेलवे फाटक पर अंडर बृज बनने से श्रद्धालुओं को जो रेलवे फाटक पर घंटो जाम के झाम में फसना पड़ता था। अंडर ब्रिज बनने से श्रद्धालुओं को पड़री बाजार से चण्डिका धाम जाने में भारी सहूलियत मिलती है।

 

गड़बड़ा मां शीतला धाम में 50 हजार भक्तों में नवाया शीष

हलिया, मिर्जापुर।

क्षेत्र के गड़बड़ा राजा गांव स्थित सेवटी नदी तट पर स्थित मां गड़बड़ा शीतला धाम में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को मां शैलपुत्री स्वरूप के दर्शन पूजन करने के लिए करीब 50 हजार से अधिक भक्तों ने मत्था टेका। प्रात:काल से ही शीतला धाम परिसर में माता के भव्य स्वरूप का दर्शन करने को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सेवटी नदी में स्नान कर पुरुष महिला भक्त अलग-अलग कतारो में लगकर मां की एक झलक पाने के लिए लालायित रहे। मां गड़बड़ा शीतला धाम में प्रात:काल से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। घंटा-घडि़याल के साथ मां के धाम में मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो रहा था। ग्रामीण अंचलों तथा दूर-दूर के भक्त  मां गड़बड़ा शीतला धाम के मेले में दर्शन पूजन कर मन्नतें मांगी मेला क्षेत्र में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं थी। अस्थाई सुलभ शौचालय नहीं होने से दर्शनार्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह मय दलबल के साथ पुरुष महिला कांस्टेबल के साथ गर्भ गृह में डटे रहे। खोया पाया केंद्र बनाकर बिछड़े को परिजनों से मिलाया गया। मंदिर पुजारी मंगलधारी ने बताया कि सुबह से अब तक लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवा कर आशीर्वाद लिए। भक्तों ने श्रृंगार के समान बच्चों के खिलौने खूब खरीदे तथा झूले का लुफ्त उठाया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!