मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं आयुर्वेद हॉस्पिटल द्वारा आज विश्व स्पाइन दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्पाइन परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ स्वरूप पटेल एवं पंचकर्म विशेषज्ञ वैद्य डॉ दिलीप उपाध्याय द्वारा बुजुर्गों सहित युवाओं की स्पाइन का परीक्षण करते हुए उन्हें स्पाइन की सुरक्षा हेतु उठने-बैठने के उचित तरीकों एवं व्यायामों से अवगत कराते हुए चिकित्सीय परामर्श प्रदान की।
वैद्य डॉ दिलीप ने पीठ एवं कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए पंचकर्म थेरेपी द्वारा रीढ़ का उपचार करने की सलाह प्रदान की। इसी क्रम में आयुर्वेद, फार्मेसी एवं नर्सिंग छात्रों के लिए आयोजित जागरूकता सेमीनार में रीढ़ से जुड़ी समस्याओं जैसे टेढ़ी रीढ़, डिस्केक्टोमी, स्पाइनल स्टेनोसिस, स्पाइन टीबी आदि की जानकारी देते हुए आधुनिकतम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पद्धति से ओआर्म नेविगेशन द्वारा रीढ़ का इलाज से अवगत कराया।
इसके साथ ही प्राचीनतम आयुर्वेदीय पद्धति पंचकर्म थेरेपी की जानकारी देते हुए स्वस्थ्य रीढ़ के प्रति जागरूक किया। निःशुल्क शिविर का संचालन प्रबंधक नवीन सिंह और जागरूकता सत्र का संयोजन प्रबंधक विनोद वर्मा द्वारा डीन प्रो डॉ सुनील मिस्त्री के दिशा निर्देशन में किया गया।