वन विभाग के वाचर ने जंगल से महुआ के पेड़ को कटवाया वन विभाग ने केस दर्ज किया
हलिया मिर्जापुर,हलिया वन रेंज के हर्रा जंगल में पौधों के देखभाल करने के लिए रखे गए वाचर रमाशंकर उर्फ चिन्नी ने जंगल में सुखा एक महुआ के पेड़ को कटवाकर उसकी लकड़ी का बूटा बनवाकर उठाकर अपने घर पर रखा हुआ था कि ग्रामीणों को जानकारी होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के वाचर के इस करतूत की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दिया जिस पर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने महुआ के लकड़ी को कब्जे में लेते हुए हर्रा डाक-बंगला पर सुरक्षित रखवाते हुए वाचर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। महुआ प्रतिबंधित प्रजाति का पौधा होता है।