Uncategorized

मिशन शक्ति 4.0 के तहत पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

हलिया मिर्जापुर,हलिया स्थित मुनि अगस्त इंटर कालेज में मंगलवार को मिशन शक्ति 4.0 के तहत पुलिस ने छात्राओं को सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया है और महिला पुलिसकर्मी द्वारा सरकार द्वारा वुमेन्स पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 महिला हेल्पलाइन 181,पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड लाइन नंबर 130, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि के बारें में जानकारी देते हुए जागरूक किया है कि किन परिस्थितियों में इन नंबरों को प्रयोग करना है जिससे सरकार द्वारा बनाए गए नियम व नंबर का प्रयोग कर आत्मरक्षा कर सकती हैं।हल्का प्रभारी एसआई बाली मौर्य ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए महिलाओं के लिए टोल फ्री नंबर के उपयोग के संबंध में इंटर कालेज के छात्राओं को महिला कांस्टेबल द्वारा जानकारी देते हुए जागरूक किया गया है कि किन परिस्थितियों में इन नंबरों का प्रयोग किया जा सकता है।इस दौरान विद्यालय के उमेश दत्त त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ‌।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!