Uncategorized

बीस हजार भक्तों ने गड़बड़ा शीतला धाम में नवरात्र के तीसरे दिन किया दर्शन पूजन ।

सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर दो थानों की पुलिस रही तैनात।

हलिया
शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़बड़ा शीतला धाम में मंगलवार को माता चंद्रघंटा के स्वरूप का दर्शन पूजन के लिए मंगल आरती के मां की जयकारे मंदिर परिसर गूंजता रहा पुरुष महिला अलग-अलग कतारो में होकर मन्नतें के अनुसार दर्शन पूजन किया। भोर से ही लगभग 20 हजार भक्तों ने मां के चरणों में शीश नवाया। सेवटी नदी में स्नान करने के बाद भक्त हाथ में नारियल, चुनरी, माला फूल पूड़ी तप्सी हांथ में लिए कतर बद्ध हो गए मां की एक झलक पाने के लिए अपने बारी का भक्तों ने इंतजार करते रहे। मां के जयकारे का उद्घोष होता रहा। माता के दर्शन के बाद कुछ भक्त मंदिर की परिक्रमा के बाद सत्यनारायण व्रत कथा की सुनी बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराया। पूजन पाठ एवं हवन किया । मंदिर पुजारी मंगल धारी ने बताया कि भोर से ही बीस हजार भक्तों ने दर्शन पूजन किया है। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद शुक्ल व ज्ञान चंद शुक्ल ने बताया कि खोया पाया सेंटर व प्रसाद वितरण के साथ 25 वालेंटियर्स भक्तो कि सुविधा के लिये लगाया गया है।सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर हलिया एवं ड्रमंण्डगंज थानाध्यक्ष के साथ दोनों की पुलिसकर्मियों दो शिफ्ट में तैनात रही।मंदिर के बरामदे में सफाई न होने से फिसल कर भक्त गिरते रहे। सेवटी नदी में स्नान के बाद पुरूष व महिलाओं को पर्दा बदलने की ब्यवस्था नहीं किया गया। शुद्ध पानी पीने के लिये टैंकर कि ब्यवस्था नहीं होने से भक्त नदी का पानी पी कर बुझाई। दर्शन पूजन के बाद भक्त बांस तथा लकड़ी के समान लाइ जलेगी खरीदें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!