मिर्जापुर।
पर्यावरण मित्र 2023 के अंतर्गत जल एवं सन्सेविलिटी प्रोजेक्ट टीम ने जल में पाए जाने वाले हार्डनेस संपूर्ण कठोरता, क्लोराइड, आयरन आदि का परीक्षण कर पानी की गुणवत्ता को परखा। टीम के सदस्य आस्था दुबे, आरुषि तिवारी, अलका ने कक्षा 5 एवं कृष्णा विश्वकर्मा, अहम पांडे कक्षा 4 ने विद्यालय के सभी छात्रों को जल परीक्षण की विधि प्रयोग कर समझाया। इस दौरान प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हम सबको जल को व्यर्थ में नहीं बहाना चाहिए, जल ही जीवन है, इसको हमेशा हमें ध्यान रखना चाहिए।