News

मनरेगा उपायुक्त ने हलिया मे खेत समतलीकरण व मेड़बन्दी कार्य का किया निरीक्षण

हलिया, मिर्जापुर‌।

हलिया के इंद्रवार गांव में मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे खेत समतलीकरण व मेड़बन्दी कार्य का गुरुवार को उपायुक्त मनरेगा मोहम्मद नफीस ने निरीक्षण किया, जंहा पर रमाशंकर कोल के समतलीकरण व मेड़बन्दी कार्य में मौके पर 24 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये, जबकि मस्टरोल 42 श्रमिकों का निकाला गया था। जिस पर उपायुक्त मनरेगा ने श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए मस्टरोल के हिसाब से कार्य कराने का निर्देश दिया। कहा कि लापरवाही मिलने पर कार्रवाई किया जायेगा। उपायुक्त मनरेगा मोहम्मद नफीस ने बताया कि ग्राम पंचायत इंद्रवार में रमाशंकर के खेत का मनरेगा योजना के तहत समतलीकरण व मेड़बन्दी कार्य कराया जा रहा था मौके पर पंंहुचकर निरीक्षण किया गया। ज़हां पर 24 श्रमिक खेत समतलीकरण व मेड़बन्दी में कार्य करते हुए पायेंगे जबकि 42 श्रमिकों का मस्टरोल निकाला गया था, जिस पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिए सचिव व तकनीकी सहायक को निर्देश दिया गया है। इस दौरान सचिव कौशल कुमार गिरि, तकनीकी सहायक भरत दूबे, ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!