News

एकाउंट मे गडबड़ी के चलते खाते में आये 12 लाख 28 हजार 500 रुपये दिनेश उर्फ दिन्नु अग्रहरी ने व्यवसायी को भेजा वापस

पड़री, मिर्ज़ापुर।

एकाउंट मिसिंग के कारण देवघर झारखण्ड के एक फर्म का 12 लाख 28 हजार 500 रुपया मिर्ज़ापुर जनपद के पड़री निवासी दिनेश उर्फ दिन्नु अग्रहरी के भारतीय स्टेट बैंक पड़री शाखा के एकाउंट में आ गया। एक साथ इतना लंबा पैसा बिना किसी से बातचीत के खाते में आ जाने से खाताधारक दिनेश उर्फ दिन्नु अग्रहरी यह पता लगाने में जुट गए की खाते में आया हुआ पैसा किसका और कैसा है।

इनसे भी ज्यादा घबड़ाहट में पड़े झारखण्ड के देवघर स्थित अभिषेक ट्रेडर्स के मालिक भी इतनी लंबी धनराशि अनजान खाते में चले जाने के बाद उन्हें यह महसूस नही था, कि पूरी धनराशि एक साथ एक ही दिन में मेरे खाते में वापस लौट आएगा।लेकिन पड़री के मोटर मालिक व वरिष्ठ ब्यवसायी दिनेश उर्फ दिन्नु अग्रहरी के खाते में आये 1228500 रुपये आने की जानकारी दिनेश अग्रहरी ने स्टेट बैंक पड़री के शाखा प्रबंधक स्मृति श्रीवास्तव को दिया।

 

बैंक मैनेजर से हुए वार्ता के अनुरूप दिनेश अग्रहरी ने शुक्रवार को स्टेट बैंक शाखा पड़री पहुँचकर 1228500 रुपए का चेक भर कर बैंक मैनेजर स्मृति श्रीवास्तव को दे दिया, जिससे झारखण्ड देवघर के अभिषेक ट्रेडर्स के खाते में उक्त धनराशि पहुँच सके। दिनेश अग्रहरी के इस ईमानदारी पर बैंक के समस्त स्टॉप व अभिषेक ट्रेडर्स देवघर झारखण्ड के मालिक व मैनेजर ने काफी सराहना किया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!