धर्म संस्कृति

पूर्वांचल प्रसिद्ध बरियाघाट विजयदशमी मेले मे चाँद पर पहुँचा भारत, एनडीए बनाम इण्डिया सहित दर्जनो झाकिया होगी आकर्षण का केंद्र: गौरव ऊमर

0 श्री राम दरबार के अलावा दर्जनों झाकियाँ शानदार लाइटिंग, मीना बाजार, गेट एवं स्टाल के माध्यम से मेला को सजाया जायेगा

मिर्जापुर।

श्री पंचमुखी महादेव जी मन्दिर के सत्संग हाल में हुई वार्ता में पदाधिकारियों ने कहाकि श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट का स्थापना सन् 1979 में हुआ। कमेटी के संस्थापक स्व० बच्चा लाल केशरवानी एवं स्व० हरिदास ऊमर हुए। सन् 1980 से विजयादशमी मेला लगाया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष स्व० बंधूलाल जी कमर चुने गये। श्याम बिहारी खण्डेलवाल के अध्यक्षता में झोंकी बनाने का दौर शुरू हुआ। सतीश चन्द्र सर्राफ के अध्यक्षता में यह मेला पूर्वांचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला के नाम से विख्यात हुआ।

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गौरव ऊमर ने कहा कि इस वर्ष मेला का 43वाँ वर्ष होगा। इस बार मेला को और आकर्षक बनाने का काम प्रगति पर है। श्री पंचमुखी महादेव जी का भव्य श्रृंगार के साथ श्री राम दरबार के अलावा दर्जनों झाकियाँ शानदार लाइटिंग, मीना बाजार, गेट एवं स्टाल के माध्यम से मेला को सजाया जायेगा। मेला के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष व कमेटी के संरक्षक बृजभूषण सिंह के साथ नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, एमएलसी विनीत सिंह के अलावा अतिथि के रूप में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

संस्थापक सदस्य एवं महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने बताया कि इस बार केदार नाथ की विशाल झाँकी, नौ दुर्गा की झाँकी, रावण दरबार, अशोक वाटिका, सुग्रीव दरबार, जय गणेश देवा, खाटू श्याम, नागलोक, चाँद पर पहुँचा भारत, लोकसभा चुनाव: एनडीए बनाम इण्डिया, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्, राधा-कृष्ण, शंकर पार्वती, माँ काली के कार्यक्रम की झांकी आकर्षण का केन्द्र होंगे। कमेटी के उपाध्यक्ष शत्रुधन केशरी ने कहाकि यह मेला धार्मिक, सामाजिक एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम है। पूर्वाचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला इस वर्ष प्रदेश का चर्चित मेला होगा। इसमें शामिल रहे जिले के सम्मानित पत्रकार बन्धु एवं कमेटी के कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, बिमलेश अग्रहरी, संतोष ऊमर, लवकुश ऊमर, विपिन कुमार, सनत केशरी, सतीश चन्द्र सर्राफ, नितिन गुप्ता आदि रहे।

सक्रिय उपाध्यक्ष अमित श्रीनेत की पत्नी के निधन पर जताया शोक

मिर्जापुर। 

श्री रामलीला कमेटी बरिया घाट के सक्रिय उपाध्यक्ष अमित श्रीनेत के पत्नी की लंबी बीमारी से निधन पर बृहस्पतिवार को देर सायं पदाधिकारीयो ने बैठक कर शोक व्यक्त किया। सत्संग हाल मे दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। अशोक व्यक्त करने वालों में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गौरव ऊमर, महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी, रविंद्र कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न केसरी, विमलेश अग्रहरि, सनत केसरी, सतीश चंद्र सर्राफ, संतोष कुमार पत्रकार, विपिन कुमार, लवकुश ऊमर, हरीशंकर मोटवानी, अमित गोयल, सुमित जायसवाल आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!