हलिया (मिर्जापुर)।
हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत भिटहां व फुलियारी में शुक्रवार को पंचायत भवन परिसर में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्यायों को सुनकर ब्लाक कर्मियों ने समस्यायों को निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया।
ग्राम पंचायत भिटहां में आयोजित ग्राम चौपाल में एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव व एडीओ कृषि नरेंद्र कानापुरिया ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना जिसमें पेंशन, रिबोर, राशन कार्ड, आवास शौचालय के मांग के लिए रजिस्टर में नाम ग्रामीणों ने दर्ज करया जिस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया और ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत फुलियारी में आयोजित ग्राम चौपाल एडीओ एसटी मनोहर लाल के देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें आवास, शौचालय, पेंशन, राशनकार्ड आदि के मांग के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष रखा। इसके बाद अधिकारियों ने समस्यायों को सुनते हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया। इस दौरान अरविंद कुमार, गौरव राणा, प्रधान अजय गिरि, आशा देवी, मुन्नू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।