विधायक मड़िहान, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी व सांसद प्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ
स्थानीय लोक गायको के द्वारा भी प्रस्तुत किये गये देवी गीत
मीरजापुर।
शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल में विन्ध्य तीर्थ विकास परिषद व जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित विन्ध्य महोत्सव में बृहस्पतिवार की देर रात्रि रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में स्थित सांस्कृतिक मंच पर लखनऊ से पधारे लघु नाटिका दल के द्वारा महिषासुर मर्दिनी से सम्बन्धित बहुत ही सुन्दर ढंग से लघु नाटिका प्रस्तुत कर सजीव चित्रण किया गया।
इसके पूर्व विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल, सासंद अरूण सिंह के प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय व ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इन्द्र बहाुदर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते हुये देवी चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में गोरखपुर से पधारे लोक गायक अजीत उपाध्याय एवं लोक गायिका श्रीमती इन्दु गुप्ता ने देवी गीत, पचरा सहित अनेक गीत प्रस्तुत करते हुये लोगो को भक्ति रस में सराबोर किया गया। तत्पश्चात शिव इण्टर कालेज मीरजापुर के छात्र-छात्राओं के द्वारा कृष्ण सुदामा की मित्रता का नृत्य एवं गायन के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति की गयी।
इसके बाद लोक गायक शिवलाल गुप्ता के द्वारा देवी कजरी के अलावा जग में माई बिना कोई सहायी न होई एवं धाम पावन विन्ध्याचल में पाप कटे सुख शान्ति…, को बखूबी प्रस्तुति करते हुये लोगो को मंत्रमुग्ध किया गया। तत्पश्चात जटांशकर एण्ड पार्टी के द्वारा कजली की विधा चैलर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें होठ पर ब्लेड एवं पिन रखकर बिना मात्रा के कजली गीत प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन लल्लू तिवारी व संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, सहायक सम्भागीय पविहन अधिकारी विजय प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।