खेत-खलियान और किसान

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने किसान प्रतिनिधियों संग की बैठक, कहा-किसानों को सिंचाई के लिए न हो किसी प्रकार की दिक्कत

0 बैठक में सिंचाई से जुड़ी सभी परियोजनाएं एवं किसानों के उत्थान को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
मीरजापुर।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने आज शुक्रवार को राजगढ़ ब्लॉक में स्थित जरगो बांध पर किसानों के साथ बैठक की। बैठक में किसान कल्याण समिति जरगो जलाशय, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के किसान प्रतिनिधि व सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जनपद के तमाम परियोजनाओं व किसानों के उत्थान हेतु सभी विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल जी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि किसानों को सिंचाई के लिये किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए, जलाशयों में पानी उपलब्ध होने पर किसानों को उपलब्ध कराया जाए।

इस अवसर पर किसान कल्याण समिति जरगो कमान्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, राष्ट्रीय महामंत्री हरिशंकर सिंह, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा, भा.कि.यु. लोक शक्ति जिला अध्यक्ष अली जमीर खान, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, पूर्व डायरेक्टर अरुणेश पटेल, अधिशासी अभियंता हरिशंकर एसडीओ आलोक कुमार किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!