मीरजापुर।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के अधूरे (लालगंज-ड्रमंडगंज) हिस्से के मरम्मत कार्य हेतु लालगंज स्थित बस्तरा मोड़ पर भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। भूमि पूजन के अवसर पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने संबंधित अधिकारियों को इस कार्य को 29 अक्टूबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रिंकी कोल भी उपस्थित थीं।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई 28 किमी में से 13.9 किमी में नवीनीकरण एवं शेष लंबाई में पैच मरम्मत हेतु 17 मई 2023 को 498.91 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। वर्तमान में पडरी 3.6 किमी और मीरजापुर 4.3 किमी का कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष लालगंज 4.6 किमी एवं ड्रमंडगंज 1.4 किमी का कार्य किया जाना है।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल, अपना दल (एस) की महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा वर्मा, राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डॉक्टर एसपी पटेल, प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल, जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, शिवनारायण पटेल साथ ही भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व लालगंज ब्लाक के प्रमुख श्री जयंत जी आदि मौजूद रहें।