0 मिशन शक्ति का किया गया आयोजन
मिर्जापुर।
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 को जी. डी. बिनानी पीजी कॉलेज मिर्जापुर के सभागार में प्रातः 11:00 बजे उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति ” कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर वीना सिंह जी की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर “मिशन शक्ति” अभियान के संयोजक कॉलेज की प्रोफेसर डाॅ. आत्रेयी आद्या चटर्जी जी ने महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित समस्याओं एवं मुद्दों पर सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम की सह – संयोजिका हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. वन्दना मिश्रा ने महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न प्रमुख कानून यथा” घरेलू हिंसा से संरक्षण ” “दहेज प्रतिषेध” “लैंगिक उत्पीड़न निवारण” आदि विषयों पर छात्र- छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर (वाणिज्य विभाग) सुश्री सरिता एवं सुश्री दिव्या ने छात्र-छात्राओं को महिला एवं बालिका केंद्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष वसीम अकरम अंसारी जी द्बारा सभी छात्र – छात्राओं को महिला सुरक्षा हेतु “शपथ ग्रहण” कराया गया तथा समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजीव सिंह जी द्वारा सभी छात्र- छात्राओं से एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.राम मोहन अस्थाना ने करते हुए कहा कि डरकर नहीं बल्कि डटकर कार्य करने की जरूरत है।