News

डांडिया नाइट विद एक्सिबिशन मे शुभांगी-वैभव गुप्ता बने बेस्ट कपल

मिर्जापुर।  

कौशिकी फाउंडेशन के तत्वावधान में नगर के होटल कृष्णा ग्रैंड में डांडिया नाइट विद एक्सिबिशन आयोजित किया गया। इस रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन नगर की महिलाओं द्वारा विविध प्रकार के स्टाॅल्स लगाए गए, जिसमें हस्तशिल्प, गिफ्ट आइटम, दिवाली डेकोरेशन, बुटिक स्टफ्स, साड़ियां, फैशन ज्वेलरी और फूड स्टॉल्स शामिल रहे। ये प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक रही और शाम 6:30 बजे से डीजे डांडिया नाइट का शुभारंभ कौशिकी फाउंडेशन की सदस्यों द्वारा दीप- प्रज्जवलन और गौरी-गणेश के पूजन के साथ हुआ।डीजे के संगीत पर पारम्परिक परिधानों में नगर के युवक-युवतियों ने गरबा रास और डांडिया नृत्य द्वारा अंबे मां की अराधना की। इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें बेस्ट काॅस्ट्यूम सारिका अग्रवाल, बेस्ट कपल डांस शुभांगी और वैभव कुमार गुप्ता, बेस्ट सोलो डांस मेल अजीत गुप्ता एंड फीमेल उर्वशी केसवानी, और बेस्ट डांस किड्स आराध्या सोनी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कौशिकी फाउंडेशन की सभी सदस्य जिनमें अध्यक्ष वीणा खंडेलवाल, रूची अग्रवाल, सुषमा खंडेलवाल, डाॅली सर्राफ, रश्मि जायसवाल, लीना केशरी, पूजा केशरी, ऐनी केशरी, अनीता गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, मीतू अग्रवाल, नेहा मौर्य उपस्थित रहीं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!